जोगबनी 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी “सी ” समवाय जोगबनी की पेट्रोलिंग टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर पटाखों की तस्करी को विफल करते हुए बड़ी मात्रा में पटाखा जब्त किया गया. एसएसबी ने यह कार्रवाई इंद्रानगर वार्ड संख्या 03 सीमा स्तंभ संख्या 180/9 के निकट की है. जहां भारतीय सीमा के भीतर लगभग 20 मीटर अंदर एक व्यक्ति नेपाल की ओर पटाखों की खेप ले जा रहा था. एसएसबी टीम की सतर्कता से तस्करी को समय रहते रोका गया. जब्त पटाखों में 3724 पीस किंग कोबरा, 100 पीस क्लासिक ग्राउंड चक्कर, 100 पीस गमले व 89 पीस रॉकेट बम शामिल हैं. एसएसबी द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त सामग्री को कस्टम विभाग फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है