Bihar News: सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक एक और किशोर की जान ले गई. अररिया-गलगलिया रेलखंड के बरदाहा हॉल्ट के पास रविवार देर शाम एक 17 वर्षीय छात्र शिवम सिंह की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शिवम अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक पर रील बनाने गया था. उसी दौरान ट्रायल ट्रेन आ गई, और शिवम ट्रेन के सामने दौड़ता हुआ वीडियो रिकॉर्ड करवाने की कोशिश में ब्रिज पार नहीं कर सका. ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
रील बनाते वक्त कैद हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवम अपने 3-4 दोस्तों के साथ ब्रीज संख्या 102 के पास टहलने गया था. एक दोस्त मोबाइल कैमरे से उसका वीडियो बना रहा था, जबकि शिवम ट्रैक पर दौड़ने लगा. बाकी दोस्त किनारे या नदी में कूदकर किसी तरह बच गए, लेकिन शिवम रेलवे ट्रैक पार नहीं कर पाया और ट्रायल ट्रेन ने उसे कुचल दिया. यही पल मोबाइल कैमरे में कैद हो गया जो अब गांव में भय और अफसोस का सबब बन गया है.
परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
घटना की सूचना पर बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. हालांकि, शोकसंतप्त परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया. शिवम सिंह चरघरिया गांव के निवासी लाल बहादुर सिंह का छोटा बेटा था और दसवीं कक्षा का छात्र था.
गांव में पसरा मातम, आंखें नम
घटना के बाद पूरे चरघरिया गांव में मातम छा गया है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में भी इस हादसे को लेकर शोक और गुस्सा दोनों है. यह घटना एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया के लिए किया गया एक जोखिम भरा कदम, जीवन का अंतिम क्षण बन सकता है.
Also Read: CM नीतीश कुमार का कटिहार दौरा फिर रद्द, इस वजह से नहीं उड़ सका मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर