23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल अस्पताल में गर्भ निरोधक इंप्लांट सबडर्मल सेवा की शुरुआत

प्रथम दिन दो महिलाओं को लगाया गया गर्भ निरोधक इंप्लांट सबडर्मल

फारबिसगंज. परिवार नियोजन सामग्री में एक नया सामग्री अर्थात गर्भ निरोधक दवा इंप्लांट सबडर्मल सेवा की शुरुआत अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में शुरू की गयी. प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक अनुमंडलीय अस्पताल की पूर्व डीएस डॉ रेशमा रजा ने प्रथम दिन दो महिलाओं को उक्त गर्भ निरोधक दवा देकर इसकी शुरुआत की. इस मौके पर मौजूद पीएसआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि इंप्लांट सबडर्मल जो गर्भ निरोधक दवा है, इसके इस्तेमाल से 03 वर्षों के लिए गर्भाधान से बचा जा सकता है. इस परिवार नियोजन के इस सामग्री का कोई साईड इफेक्ट नही है. यह सुरक्षित व अत्यधिक प्रभावी विधि है. इंप्लांट का उपयोग किसी भी उम्र की महिलाएं कर सकती हैं. इसे प्रसव से ले कर एएनसी तक लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इंप्लांट महिलाओं के लिए एक हार्मोनल गर्भ निरोधक है जो 03 वर्ष तक गर्भधारण में सुरक्षा प्रदान करता है. यह माचिस के तिली के आकार की एक छोटी लचीली रॉड होती है जिसे महिला के ऊपरी बाजू के त्वचा के नीचे रखा जाता है. उन्होंने बताया कि इंप्लांट का सेवा अररिया जिला में केवल अनुमंडलीय अस्पताल में ही शुरू किया गया है, जिसे प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ रेशमा रजा के द्वारा कराया जाता है. अनुमंडलीय अस्पताल में इंप्लांट सेवा के शुरू होने के अवसर पर अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार, पूर्व डीएस डॉ रेशमा रजा, पीएसआई के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण, कौशलेश कुमार, लेखापाल राकेश कुमार के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल के अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. 47

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel