कुर्साकांटा. शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में शनिवार की देर संध्या सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता न्यास समिति के अध्यक्ष सह आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल ने की. बैठक में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा नेता अजय झा, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, एसडीएम रवि प्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक का मुख्य विषय ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम को पर्यटन स्थल सूची में शामिल होने के तुरंत बाद ही राज्य सरकार ने सुंदरनाथ धाम का सौंदर्यीकरण व आवश्यक निर्माण कार्य को लेकर 14 करोड़ 10 लाख 91 हजार की राशि दी गयी. बैठक में मौजूद निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों से सांसद श्री सिंह ने आवश्यक जानकारी ली. अधिकारियों से प्राप्त जानकारी पर सांसद श्री सिंह ने असंतुष्टि प्रकट करते हुए निर्माण कार्य को लेकर तैयार कार्य योजना में बदलाव की बात कही. इस पर आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मंडल सहित बैठक में मौजूद लोगों ने समर्थन किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भूमि व्यवस्था कर मुख्यमंत्री घोषित राशि से एक आधुनिक धर्मशाला, विवाह भवन, सर्किट हाउस व मंदिर परिसर व शिवगंगा का सौंदर्यीकरण शामिल है. बैठक में उपस्थित अधिकारी गणों को सांसद व आपदा प्रबंधन मंत्री ने निर्देश दिया कि यह प्रस्ताव विभाग को प्रेषित करें. पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह को यह दायित्व दिया गया कि वो शीघ्र भूमि की व्यवस्था करें. इसपर पूर्व प्रमुख ने कहा कि शीघ्र वे भूमि की व्यवस्था करा देंगे. इधर सावन पूर्णिमा को लेकर सुंदरी मठ न्यास समिति सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर लिया गया. मौके पर अंचल अधिकारी आलोक कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है