-7-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा सोमवार को प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई कुर्साकांटा, पलासी व सिकटी से आये शिष्ट मंडल ने प्रखंड इकाई कुर्साकांटा के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों की 30 सूत्री मांगों को लेकर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ज्ञापन सौंपा. शिष्ट मंडल का नेतृत्व कर रहे प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शिक्षक संघ के तीस मांगों में शामिल समान काम का समान वेतन देने, पुराना पेंशन लागू करने सहित अन्य मांग शामिल हैं. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि आपदा प्रबंधन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक संघ की मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही. इस मौके पर शिष्ट मंडल में जिला प्रधान सचिव अजीत कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह, कन्हैया रौनियार, पलासी प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश कुमार विश्वास, एहसान अली, प्रखंड संयोजक अरुण कुमार शुक्ल, महेश साह, सुनील यादव मोहन कुमार, ओम कुमार साह, अंकित मिश्र, रामलाल चौधरी, माणिक चंद ऋषिदेव, सुशील राम सहित तीनों प्रखंड इकाई के दर्जनों संघ सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है