23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का होगा नि:शुल्क इलाज

एक अनुवांशिक विकार है थैलेसीमिया

12 साल तक के बच्चों का बोनमैरो ट्रांसप्लांट का खर्च वहन करेगी सरकार

अररिया. जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का अब मुफ्त में इलाज संभव होगा. थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के इलाज को विशेष पहल करते हुए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बाल थैलेसीमिया योजना की शुरूआत की है. इसके तहत बीमार बच्चों के बोनमैरो ट्रांसप्लांट का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. इसके लिये सरकार ने सीएमसी वेल्लोर से करार किया है. राज्य सरकार की इस पहल थैलेसीमिया पीड़ित उन बच्चे व उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी. जिन्हें बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत होती है. बोनमैरो ट्रांसप्लांट के बाद बीमार बच्चों को बार-बार खून चढ़ाने की मजबूरी से स्थाई तौर पर निजात मिल जायेगा.

12 साल तक के बच्चों का नि:शुल्क इलाज होगा संभव

डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बाल थैलेसीमिया योजना राज्य सरकार की एक विशेष पहल है. इसका मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया पीड़ित खास कर बच्चों का नि:शुल्क व समुचित इलाज सुनिश्चित कराना है. इस योजना के तहत 12 से कम उम्र के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराने का प्रावधान है. इलाज के साथ-साथ यात्रा, आवास व दवा का खर्च भी सरकार ही वहन करती है.

एक अनुवांशिक विकार है थैलेसीमिया

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि थैलेसीमिया एक गंभीर आनुवंशिक रक्त विकार है. थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को जीवनपर्यंत नियमित अंतराल पर खून चढ़ाने की जरूरत होती है. बोनमैरो ट्रांसप्लांट इसका स्थाई समाधान हो सकता है. इसके लिए उपयुक्त डोनर की जरूरत होती है. जो सामन्यत: मरीज के भाई-बहन हो सकते हैं. टेस्ट से यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि परिवार में किसका बोनमैरो मरीज से मेल खाता है. ताकि बोनमैरो का ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक संपन्न हो सके. यह एक चिकित्सकीय प्रक्रिया है. इसमें क्षतिग्रस्त या रोगग्रस्त अस्थि मज्जा को स्वस्थ अस्थि मज्जा कोशिकाओं में बदल दिया जाता है.

————-

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ सिपाही भर्ती परीक्षा

अररिया. केंदीय चयन पार्षद द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय में बनाये गये सभी 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में सपंनन हुआ. एकल पाली में आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 6067 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 1292 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये. परीक्षा अवधि के दौरान सभी केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल सहित संबंधित सभी अधिकारी व कर्मी बेहद सक्रिय रहे. परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय में कुल 22 केंद्र बनाये गये हैं. आगामी 30 जुलाई व 03 अगस्त को भी एकल पाली में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा 12 बजे मध्याह्न से 02 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी. लेकिन परीक्षा शुरू होने से ढ़ाई घंटे पूर्व 9.30 बजे पूर्वाह्न अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित है. सघन जांच के उपरांत 10.30 बजे तक अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel