22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉर्डर के समीप किसान का मिला शव

पुलिस कर रही मामले की जांच

नरपतगंज. फुलकाहा थाना क्षेत्र के कोशकापुर गांव में सोमवार की सुबह एक 55 वर्षीय किसान का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर शव को अपने कब्जे में लिया. घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच की. मृतक की पहचान कोशकापुर निवासी 55 वर्षीय शिवजी दास के रूप में की गयी. सोमवार की सुबह बॉर्डर से सटे कोसकापुर गांव के समीप संदिग्ध स्थिति में शव देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. जिसके बाद फुलकाहा पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सोमवार सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक का पुत्र मिट्ठू कुमार दास के अनुसार उनके पिता रविवार शाम 06 बजे घर से निकले थे. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे सोमवार सुबह आसपास के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि उनके पिता का शव कोसकापुर गांव के नो मेंस लैंड के पास पड़ा था. वहीं मिट्ठू व परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मामले को लेकर फुलकाहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि कोसकापुर वार्ड संख्या 07 के समीप एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. वहीं बताया कि अभी तक घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. मामले को लेकर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो जायेगा. 16

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel