24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मक्का खेत से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, उमड़ी भीड़

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा पंचायत के विशनपुर वार्ड संख्या सात का मामला

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा पंचायत के विशनपुर वार्ड संख्या सात का मामला

प्रतिनिधि, फारबिसगंज. प्रखंड के ढोलबज्जा गढ़ी टोला से आगे विशनपुर वार्ड संख्या 07 में कसबा केनाल 28 आरडी से पश्चिम में मक्का के खेत में मंगलवार के सुबह लगभग 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. इससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि मंगलवार के सुबह में जब महिलाएं मक्का के खेत के पास में घास काटने को गयी, तो महिलाओं की निगाह मक्का के खेत में पड़े शव पर पड़ी. महिलाओं ने शव देख कर हल्ला किया. मक्का के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव की जानकारी मिलते ही भीड़ उमड़ पड़ी.दुर्गंध के कारण लोग शव को देखने नजदीक नहीं जा पा रहे थे. सूचना पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अनि अमित राज, आकाश कुमार व पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया. मौके पर उप प्रमुख प्रतिनिधि मीर सायबान, टुनटुन खान, नईम खान, कफील खान, भाजपा नेता दिलीप पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ढोलबज्जा में मक्का के खेत से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव का स्थिति को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि आठ से दस पहले हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि शव बरामदगी मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel