जोकीहाट जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई पंचायत वार्ड संख्या 01 की 21 वर्षीय युवती राखी कुमारी के अपहरण को लेकर पिता सिंहेश्वर विश्वास ने 22 जुलाई को नामजद प्राथमिकी जोकीहाट थाना में दर्ज कराया था. अपहरण का आरोपी सूरज कुमार यादव, पिता भोला यादव, उम्र 22 वर्ष वार्ड संख्या 13, बलुआ, पंचायत कुर्सेल, थाना महलगांव व किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना के नेंगसिया गांव का प्रदीप यादव, उम्र 24 वर्ष को बनाया है. दर्ज एफआईआर के अनुसार घटना के दिन पिता सहित अन्य लोग खेत में काम कर रहे थे. घर में राखी अकेली थी. इस दौरान आरोपी मोटरसाइकिल से उनके घर पर पहुंच गया. राखी को जबरन पकड़कर गाड़ी में बैठाकर लेकर भागने लगा. राखी के चिल्लाने पर अन्य ग्रामीणों ने उक्त आरोपियों का पीछा किया. लेकिन युवती को लेकर आरोपी भागने में सफल रहा. जब सिंहेश्वर विश्वास खेत से घर पहुंचे तो राखी घर में नहीं थी. पिता सहित अन्य लोगों ने खोजबीन शुरू किया. आसपड़ोस के लोगों ने बताया कि सूरज व प्रदीप मिलकर पुत्री का अपहरण कर लिया है. जब पिता सिहेंश्वर ने घर के मोबाइल की छानबीन की तो पता चला कि उनके मोबाइल नंबर 9155406279 पर अज्ञात नंबर 7300430578 से राखी की बातचीत हुई है. सूरज पर अपहरण का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई थी. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने अविलंब अपहृता की बरामदगी का आश्वासन दिया. केस के अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर सोनाली कुमारी ने युवती की बरामदगी के लिये छापामारी शुरू की. लेकिन युवती नहीं मिली. सोमवार को बकरा नदी में एक अज्ञात शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर युवती की पहचान करने राखी के परिजनों को बुलाया तो परिजनों ने शव की पहचान अपहृत युवती राखी के रूप में की. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. लेकिन शव की स्थिति पानी में बिगड़ जाने से सदर में पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज भागलपुर भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है