24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता रथ को जिला जज ने किया रवाना

किया जा रहा विस्तृत प्रचार प्रसार

अररिया. गुरुवार को नालसा नयी दिल्ली व बालसा पटना के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय व फैमली जज सह मध्यस्थता कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार के द्वारा 90 दिवसीय राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान की सफल के मद्देनजर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर जिला जज श्री पांडेय ने बतलाया कि वर्तमान में राष्ट्र के लिए मध्यस्थता (मेडिएशन फॉर द नेशन) अभियान चल रहा है. जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से समाप्त करना है. इसके लिए पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी है. सभी संबंधित विभागों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस जागरूकता वाहन के माध्यम से दूर दराज के क्षेत्रों में भी लोगों को मध्यस्थता के माध्यम से उनके वादों को समाप्त कराने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जायेगा. मौके पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि सभी न्यायालयों से वादों को चिह्नित कर लगातार मध्यस्थता केंद्र में भेजा जा रहा है. पारा विधिक स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति कर पक्षकारों को मध्यस्थता के लिए सूचना देने के लिए नोटिस निर्गत की जा रही है. साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. मौके पर एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, स्पेशल एक्साइज जज -02 संतोष कुमार गुप्ता, एडीजे-06 सह पॉक्सो जज अजय कुमार, एडीजे-04 रवि कुमार, स्पेशल एक्साइज जज -01 शेफाली नारायण, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार, जेजेबी के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्कंद राज, मुंसिफ उदयवीर सिंह, वीणा झा, विनीत प्रकाश, नीरज प्रसाद, कुमारी कामिनी, श्रवण कुमार झा, विनय कुमार झा व ठाकुर शंकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे. 3

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel