37- प्रतिनिधि, फारबिसगंज अरकान ए हज अदा करने के लिए मक्का मदीना जाने वाले हाजियों का जत्था फारबिसगंज से मक्का मदीना के लिए रवाना हुआ. हज अदा करने के लिए मक्का मदीना जाने वाले हाजियों ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर सीमांचल एक्सप्रेस पकड़ कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ. दिल्ली से यह हाजियों का जत्था 08 मई को हवाई जहाज से मक्का मदीना शरीफ के लिए प्रस्थान करेंगे. हज करने के लिए जाने वालों में फारबिसगंज हरिपुर वार्ड संख्या 07 निवासी हाजी अब्दुल कुद्दुश साहब, हाजी खतीजा खातून, रामपुर दक्षिण निवासी हाजी अफरोज साहब, हाजी बीवी रौशन, बबुआ निवसी हाजी मौलाना आरिफ हुसैन साहब, बथनाहा के दीपोल निवासी हाजी हसरुद्दीन साहब, अररिया के रजोखर व आसपास के क्षेत्र के हाजी मतीन साहब, हाजी हबीबा, हाजी मो हबीबउर्ररहमान साहब, हाजी शहाबुद्दीन साहब सहित अन्य हाजी शामिल हैं. हाजियों को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर फारबिसगंज व्यपार मंडल के अध्यक्ष जावेद अख्तर, हाजी अमानुल्लाह साहब, उमर अली, मौलाना अब्दुर्र रहमान साहब, शाहजहां शाद, मोज़म्मिल शेख, डॉ इशियक आलम गुड्डू, मो खुर्शीद, जमशेद आलम, मुमताज अंसारी राज, शाहनवाज आलम, अफजल करीम, मो मोफिल सहित अन्य ने हाजियों को ससम्मान मक्का मदीना के लिए रवाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है