भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा गांव से महथावा मुख्य बाजार को जोड़ने वाली सड़क की दुर्दशा ने सड़क निर्माण विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. लाखों रुपये की लागत से करीब एक वर्ष पूर्व बनी यह मुख्य सड़क अब जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. निर्माण के कुछ ही महीनों बाद से ही सड़क की परतें उखड़नी शुरू हो गई थीं व अब स्थिति यह है कि बारिश के मौसम में सड़क के बीचों-बीच बने गहरे गड्ढे जानलेवा बन गये हैं. महथावा बाजार भरगामा का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है. जहां रोजाना दर्जनों गांवों के लोग आवश्यक खरीदारी व अन्य कार्यों के लिए आते हैं. खराब सड़क व बीचो-बीच बने गहरे गड्ढे न केवल वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. बल्कि दुर्घटनाओं का भी मुख्य कारण बनते जा रहे हैं. बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से इनकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता जिससे राहगीर व वाहन चालक दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी व संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी जल्दी सड़क का खराब होना साफ संकेत देता है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किया गया. लोगों ने मांग की है कि दोषी ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाये ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है