कुर्साकांटा. रविवार को बटराहा स्थित निवास पर आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल आयोजित जनता दरबार में विधानसभा के अलग अलग हिस्सों से आये लोगों की समस्याएं सुनीं. जिसमें अधिकांश समस्याएं बिजली से संबंधित तो निवास, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र निर्माण में हो रही देरी तो जमीन संबंधी मामलों का तीव्र गति से निष्पादन नहीं होना शामिल रहा. आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मंडल ने बताया कि जनता दरबार में आयी समस्याओं में से अधिकांश समस्याओं को संबंधित विभाग से संपर्क स्थापित कर मौके से निष्पादित किया गया. वहीं कुछ मामले में अधिकारियों ने अविलंब निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया है. जनता दरबार में भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, कुर्साकांटा मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, अधिक लाल पासवान, राजेश मंडल, बबलू मंडल, रामेश्वर मंडल, मो शाहजहां, दिनेश मंडल सहित विधान सभा के विभिन्न पंचायत के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है