24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण कार्य का सांसद ने किया शिलान्यास

इस सड़क के बन जाने से लाेगों को होगी सहूलियत

भरगामा. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुप्रतीक्षित खजुरी-बनमनखी सीमा पथ का शिलान्यास शनिवार को किया गया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने फीता काटकर इस सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की. यह सड़क न केवल भरगामा प्रखंड को बनमनखी अनुमंडल से जोड़ेगी, बल्कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लाखों लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएगी. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा यह सड़क यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी. मैं जब-जब यहां आया लोगों ने इस सड़क की जरूरत बताई. अब इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. हमारा लक्ष्य है कि हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचे व भरगामा क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़े. इस अवसर पर नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव व रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव ने सरकार की विकास योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. जिससे किसान छात्र व आमजन सभी को फायदा हो रहा है. पूर्व विधायक देवयंती यादव ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा इस सड़क से शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से जुड़े अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, पूर्व विधायक देवयंती यादव, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, अजय झा, मुखिया संघ अध्यक्ष भागवत दास, सितांशु शेखर पिंटू, कुंदन चौधरी, नवीन यादव, उमानंद राय, राजू मंडल, कृष्ण कुमार सेनानी, मुखिया कुसुम लाल, संजय झा, सुधीर भगत, ललित झा, सौरभ चौधरी, रौशन यादव रवि, सुमन झा, चंद्रानंद झा चाणक्य, नवीन प्रसाद श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel