बथनाहा. एक दशक से सड़क की समस्या से जूझ रहे बथनाहा से सोनापुर, भोड़हर तक 7.5 किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास रविवार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह व विधायक जय प्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शिलान्यास को लेकर सोनापुर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के शिलान्यास स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ा. लोगों को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि इस सड़क की लंबाई करीब 7.5 किलोमीट है. बथनाहा से सोनापुर होते भोड़हर तक जर्जर सड़क को लेकर जहां जनप्रतिनिधि से लेकर स्थानीय ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर विगत 02 वर्षों से ज्यादा समय से आंदोलन चला रहे थे. वहीं प्रभात ख़बर ने भी इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से उठाया था. बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन योजना से सड़क का निर्माण कराया जायेगा. उक्त सड़क का निर्माण हो जाने से यहां के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. मौके पर जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व विधायक देवयंती यादव, भाजपा नेता अजय झा, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, जिला परिषद प्रतिनिधि श्रवण दास,भाजपा नेता क्रमश राजन तिवारी, अजय साह, मनोज मंडल, सुनील यादव, सत्यनारायण यादव, कलानंद बिराजी, मुखिया कृतियानंद राम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है