कुर्साकांटा. चौकीदार दफादार संघ ने रविवार को आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल के निज निवास बटराहा में महलगांव थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. चौकीदार दफादार संघ के प्रमंडलीय सचिव सह जिला अध्यक्ष रामदेव पासवान ने बताया कि गत दिनों महलगांव थानेदार राजेश कुमार सिंह ने थाना के चौकीदार के साथ दुर्व्यवहार किया था. जिसे लेकर संघ ने विभाग के वरीय अधिकारियों से भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात ही साबित हुआ. इसी मामले को लेकर आपदा प्रबंधन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर दोषी थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है