24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया को नशामुक्त बनाने का युवाओं ने लिया संकल्प

जदयू नेत्री युवाओं व छात्रों से हुईं रूबरू

अररिया. जदयू की नेत्री शगुफ्ता अज़ीम रविवार को डाक बंगला में युवाओं व छात्रों से रूबरू हुई. इस मौके पर उन्होंने अररिया विधान सभा से आये हुए सैकड़ों युवाओं से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे युवा व छात्र देश के भविष्य हैं. इनके विकास के बगैर हम देश के विकास की कल्पना भी नहीं कर सकते. शगुफ्ता ने कहा आज हमारे जिला के युवाओं व छात्रों के लिए हमारे विकास पुत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज ,पॉलिटेक्निक कॉलेज ,नर्सिंग कॉलेज का तोहफा दिया है. जिससे यहां के छात्रों को अब काफी लाभ मिल रहा हैं. उन्होंने कहा मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण देकर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका सरकार दे रही है. उन्होंने कहा आज बिहार में युवाओं को मुख्यमंत्री ने बंपर रोजगार देकर आत्म निर्भर बनाने का काम किया है. आज हर घर में कोई न कोई रोजगार जरूर है ,जिससे लोगों के घरों में खुशहाली आई हैं. जिन लोगों ने युवाओं व छात्रों के लिए कुछ नहीं किया वो आज लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है. जिससे गरीब के घरों में खुशहाली आई है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आज हमारे युवा व छात्र नशा के शिकार हो रहे हैं. आज की बैठक में मौजूद सभी युवाओं ने नशामुक्त समाज बनाने का फैसला लिया. इसके लिए जन-जन तक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. ताकि युवा जेनरेशन को बर्बाद होने से बचाया जा सके. बैठक की अध्यक्षता सलमान आलम ने की. जबकि संचालन नौशाद आलम ने किया. इस मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि हलचल अली के नेतृत्व में जिला भर से आए युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel