24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दल्लू टोला में समस्याओं का अंबार

कांग्रेस पार्टी ने की समुदाय केंद्रित बैठक

फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर कांग्रेस कमेटी ने शहर के दल्लू टोला में कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू की अध्यक्षता व नगर उपाध्यक्ष दिलकश राज के संचालन में समुदाय केंद्रित व बीएलए के बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली से आये पार्टी के पर्यवेक्षक मो नोमान, जिलाध्यक्ष शाद अहमद, अंबरीश राहुल, शंकर प्रसाद साह, कंचन विश्वास, नगर पार्षद काजल गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष गुलाबचंद ऋषिदेव मौजूद थे. बैठक में बड़ी संख्या में मौजूद स्थानीय लोगो ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समक्ष स्थानीय मुद्दों व परेशानियों को रखते हुए कहा कि दल्लू टोला शहर का एक ऐसा घनी आबादी वाला है जो नप के वार्ड संख्या 18,19,20 तीनों वार्ड में पड़ता है. लेकिन यहां के लोगो को मूलभूत सुविधाएं नही मिल पा रही है. सड़क, नाला जर्जर है नल जल का पानी नहीं पहुंचा, बिजली पोल नहीं रहने से तार झूल रहा है, लेकिन इन सारी समस्याओं का कोई समाधान करने वाला जनप्रतिनिधि नहीं है. मौजूद स्थानीय लोगो के समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके उपरोक्त समस्याओं के समाधान को लेकर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से उनलोगों के मांग व आवाज को बुलंद करेंगे. मौके पर मुख्य अतिथि पर्यवेक्षक मो नोमान ने बैठक में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओ व बीएलओ सहित मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित किया. उन्होंने स्थानीय लोगो से कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी आवाज बन कर उनलोगों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने मौजूद पार्टी के बीएलए को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बीएलए पार्टी का स्तंभ व ताकत है. आप पर बड़ी जिम्मेदारी है इसलिए ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करें पार्टी को मजबूती प्रदान करें. इस मौके पर विकास कुमार, गौरव कुमार गुप्ता, दिलीप पासवान, राजेश कन्नौजिया, प्रदीप कनोजिया, रोहित राज, सतीश कुमार, तरुण कुमार, दीपेंद्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel