-2-प्रतिनिधि, अररिया हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा जरूर होती है. जरूरत है ऐसे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने व संवारने की. कोई भी बच्चा अपनी मां की पेट से सीखकर नहीं आता है. बल्कि उसका सही मार्गदर्शन व उसे सीखने व सिखाने में उनके मां बाप व उनके उस्ताद की अहम भूमिका होती है. ये बातें कॉसमॉस स्टडी सेंटर मिल्लत नगर वार्ड संख्या चार बेलवा के संचालक मो मोसव्वीर आलम ने कही. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाज के कमजोर बच्चों व मेधावी छात्र छात्राओं के लिए हमने इस स्टडी सेंटर की स्थापना की है. ताकि अन्य बच्चों की तरह कमजोर वर्ग के बच्चे भी हमारे यहां बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके. इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने इस अत्याधुनिक व तमाम सुविधा से लैस इस कोचिंग की स्थापना की है. जहां वर्ग एक से लेकर क्लास 12वीं तक के बच्चे-बच्चियां शिक्षा प्राप्त कर सफलता का परचम लहरा रहे हैं. मोसव्वीर आलम ने कहा कि जल्द ही इस स्टडी सेंटर पर स्मार्ट क्लास के द्वारा आधुनिक तरीके से बच्चों को पढ़ाया जायेगा. ताकि वो आगे चलकर किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में आसानी से शामिल होकर सफलता प्राप्त कर सके. मौके पर इस स्टडी सेंटर के संस्थापक अब्दुल कुद्दूस ने बताया कि हमारे इस सेंटर पर गरीब व मेधावी छात्र छात्राओं को विशेष छूट भी दी जाती है उन्होंने बताया कि यहां बिल्कुल स्वच्छ व शैक्षणिक वातावरण में बच्चों को पढ़ाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है