भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के पैकपार गांव स्थित प्रसिद्ध बिषहरी स्थान मंदिर नाग पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धा व आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है. मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर यहां विशेष पूजा-अर्चना के साथ बलि अर्पण की परंपरा निभाई जायेगी. करीब डेढ़ सौ वर्षों से अधिक पुराना यह मंदिर शक्ति पीठ के रूप में स्थानीय लोगों में गहरी आस्था का प्रतीक रहा है. श्रावण शुक्ल पंचमी को नाग देवता की पूजा के साथ यहां एक दिवसीय भव्य मेला लगता है. जिसको लेकर सारी व्यवस्था पुरी कर ली गयी है. मंदिर परिसर में भव्य पंडाल महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए अलग-अलग बांस का बैरिकेडिंग लगाया जा गया है. मंदिर परिसर में सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर प्रशासन व स्थानीय युवकों की टीम सक्रिय रूप से कार्यरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है