24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण से एएनएम की बढ़ेगी कार्यकुशलता

नवनियुक्त एएनएम को दिया जा रहा प्रशिक्षण

अररिया. जिले में नवनियुक्त एएनएम का जिलास्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हुआ. स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी व सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जिले कुल 531 एएनएम बहाल किये गये हैं. उन्हें विभिन्न समूहों में बांट कर विशेषज्ञ स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा टीकाकरण, जरूरी टीका के रख-रखाव सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया जा रहा है. राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मो मोईज, पीएचसी अररिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रह्लाद निराला सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं.

एएनएम की कार्यकुशलता में होगा सुधार

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मो मोईज ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त एएनएम को टीकाकरण कार्यक्रम, यू-विन पोर्टल का महत्व, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, पोषण, संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, दस्तावेजों का संधारण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा. डीआईओ ने कहा कि एएनएम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होती है. प्रशिक्षण से उनकी कार्यकुशलता में इजाफा होगा. इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ेगी. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि सभी 531 एएनएम को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया जायेगा. इससे नवनियुक्त एएनएम अपने कार्यक्षेत्र में प्रभावी रूप से अपनी सेवाएं दे सकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel