:36- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बिजली ट्रांसफार्मर एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार जल जाने से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. विभाग द्वारा रिपेयरिंग टांसफार्मर लगाने से इस गर्मी के मौसम में लोड नहीं लेने के कारण टांसफार्मर जलने का सिलसिला जारी है. टांसफार्मर जल जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. इस भीषण गर्मी में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. घरों में पानी की किल्लत उत्पन्न हो गयी है. गर्मी में शहरी क्षेत्रों में बिजली उपकरण बढ़ने के साथ लोड बढ़ता जा रहा है, ऐसे में विभाग को चाहिए टांसफार्मर की संख्या में इजाफा करें. शहरी क्षेत्रों में तार बदलने का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है. विभाग उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. विद्युत विभाग के जेई कैलाश कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने से परेशानी हुई है. इस ट्रांसफार्मर के जलने से वार्ड संख्या 18, 19 व 20 के कुछ उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित रही है. भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रांसफार्मर बदलने की कवायद तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा बिजली ट्रांसफार्मर को बदल कर उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. उन्होंने कहा शहरी क्षेत्रों में लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिले इस को लेकर विभाग के लाइनमैन व कर्मी लगातार कार्य करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है