भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर बुधवार को धनगड़ा गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत रामचंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर की गयी. उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि नरेंद्र नारायण यादव ने अपने संबोधन में स्व रामचंद्र प्रसाद सिंह को महान समाजवादी नेता बताया. उन्होंने कहा कि स्व सिंह जीवन भर गरीबों, मजदूरों, किसानों व वंचित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे. उनके विचार व संघर्ष आज भी प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व जिला पार्षद सत्यनारायण यादव ने स्व सिंह के राजनीतिक जीवन व सामाजिक योगदान को विस्तार से बताया. इस मौके पर जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, पूर्व विधायक अनिल यादव, पूर्व विधायक देवयंती यादव, भाजपा जिला प्रभारी विजय शंकर चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता, राजद नेता अरुण यादव, पूर्व पार्षद सितांशु शेखर पिंटू, जयरानी यादव, मिथलेश यादव, मिथलेश राय, रौशन यादव रवि, अवधेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है