जोकीहाट. विद्यालय का नाम लेते ही स्वच्छता का दृश्य आंखों के सामने छा जाता है. लेकिन नगर पंचायत जोकीहाट का चर्चित विद्यालय प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल के प्रवेश द्वार पर गंदगी व सड़ांध देखकर आप को यकीन नहीं होगा कि ऐसी गंदगी किसी विद्यालय के मुख्य गेट के सामने हो सकती है. छात्रा इस प्रवेश द्वार से गंदगी के बीच ही मुंह पर रूमाल रखकर विद्यालय आती जाती है. खास बात यह कि विद्यालय के शिक्षक हो या शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सभी इसी मार्ग से विद्यालय आते जाते हैं. लेकिन मुख्य गेट पर कई महीने से फैली गंदगी व कीचड़ पर किसी का ध्यान नहीं जाता है. ऐसे में छात्रा संक्रमण का शिकार भी हो सकती है. अभिभावकों ने बताया कि कई बार प्रधानाध्यापक को गंदगी साफ करवाने का आग्रह किया. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. हालांकि निकट में सब्जी की दुकानें लगती है. दुकानदार सब्जी का अवशेष यहां फेंकता है. लेकिन इस पर कोई कड़ाई नहीं की गयी व न ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद को गंदगी हटाने की बात कही गयी है. लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति में गंदगी देखकर छात्रा के मन में निराशा की भावना घर कर रही है. गंदगी के बीच छात्रा क्या पढ़ेगी. अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि सरकारी स्कूल को कोई देखने वाला नहीं है. लचर व्यवस्था के कारण छात्रा प्लस टू प्रोजेक्ट हाईस्कूल जाने से कतराती है. विद्यालय की स्थिति दिनों दिन दयनीय होती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है