परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसमें गुणवंती पंचायत के वार्ड संख्या सात के चंदन राय के दो घर जल गये. अगलगी की घटना में चार मवेशी की भी झुलसने की बात पीड़ित ने बताई है. घर में रखे अनाज,कपड़ा,नगदी,जरूरी कागजात आदि जलकर खाक हो गया है. अगलगी की घटना में लगभग एक लाख रुपये का नुकसान होने की बात पीड़ित ने बताई है. इधर घटना की सूचना मिलते हीं रविवार को स्थानीय पंसस धीरेश कुमार राय ने पीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता शीघ्र दिलवाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने बिजली विभाग से क्षेत्र में लगे पुराने बिजली का तार को दुरुस्त करवाने का मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है