पलासी. प्रखंड क्षेत्र के डेहटी उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 13 बरहट टोला गोपालनगर में बुधवार को खाना बनाने के क्रम आग लगने से एक व्यक्ति का दो घर जल गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा, कागजात, बर्तन, फर्नीचर जल गये. जिसमें एक लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान गृहस्वामी के द्वारा बताया गया. अगलगी पीड़ित मो सहाबुद्दीन ने बताया कि खाना बनाने के क्रम में आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं पीड़ित गृहस्वामी ने अगलगी की सूचना सीओ को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है