फारबिसगंज. प्रखंड व नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के छुआपट्टी डीडी रोड में वैश्य समाज के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे. इस क्रम में वैश्य समाज के सदस्यों ने अपने समस्या के साथ-साथ बेहतर व्यावसायिक माहौल के निर्माण को लेकर अपना महत्वपूर्ण विचार साझा किया. जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी दिल्ली के से आये बिहार के सह प्रभारी शाहनवाज आलम ने मौजूद थे. उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते आपराधिक घटना से वैश्य समाज डरा हुआ है. राजधानी पटना तक में बड़े व्यवसायियों की दिन दहाड़े हत्या कर दी जा रही है. कहा कि विधानसभा सभा चुनाव में वैश्य समाज एकतरफा महागठबंधन को वोट देने का निर्णय कर चुका है. शाहनवाज आलम ने कहा कि वैश्य समाज तभी खुशहाल रह सकता है. जज कानून व्यवस्था व शांति बनी रहे. भाजपा व जदयू के शासन में अब यह असंभव हो चुका है. कहा कि जीएसटी व ऑनलाइन मार्केट ने छोटे व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद वैश्य समाज की सुरक्षा व व्यावसायिक हितों का विशेष ध्यान रखा जायेगा. कांग्रेस नेत्री सह नगर पार्षद काजल गुप्ता ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए ने वैश्य समाज को ठगा है. वैश्य समाज से कांग्रेस नेत्री काजल गुप्ता ने आह्वान किया कि आपलोगों ने व्यापार को बनाया समाज को बनाया समृद्धि लायी. अब आपलोगों को कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार बनाने कि बारी है. जनसंवाद में वैश्य समाज के मौजूद कई प्रतिनिधियों ने कहा कि पहली बार कोई पार्टी वैश्य समाज की पीड़ा सुन रही है. इसके लिए उनलोगों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली से आये बिहार के सह प्रभारी शहनवाज आलम साहब को वैश्य समाज की ओर से धन्यवाद दिया. लोगों ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को एकतरफा वोट देने का संकल्प लिया. इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी राजकुमार अग्रवाल, अमित पूर्वे, विजय बंसल, अमरेंद्र नारायण प्रसाद उर्फ बबलू राजेश कनौजिया, वरिष्ठ नेता राजेश मिश्रा, सजीव शेखर, प्रदीप कर्ण, मनोज गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, केदार गुप्ता, गुलाबचंद ऋषिदेव, अमितेश गुड्डू, अमरीश राहुल, अनील कुमार सिन्हा, पवन साह, कैलाश साह, कफील अंसारी, दिलखुश राज, प्रिंस मालाकार, बंटी गुप्ता, रवि कनौजिया सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है