-7-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कमलदाहा मिलन चौक से यादव टोला के रास्ते कुर्साकांटा-फारबिसगंज मार्ग के कमलदाहा भट्ठा चौक को जोड़ने वाली सड़क जर्जर होने के कारण गुरुवार को परेशान ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ निर्माण से वर्ष 2013 में तैयार सड़क का कभी भी मेंटेनेंस नहीं किया गया. जिससे सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है. सड़क गड्ढे में तब्दील होने के कारण राहगीरों समेत वाहन चालकों को जर्जर सड़क से आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों में शामिल मो मुद्दिन, मो रमजान, मो एहतसाम, नीरज यादव, मो तबरेज, मो अशफाक, मो अब्दुल, मो अबूसमा, मो इजराइल, मो मुस्तफा, मो अनवर, मो तौफीक जिया, राजेंद्र यादव, बिनोद यादव, जितेंद्र शुक्ल, अरुण शुक्ल, परमानंद यादव, मथुरानंद मिश्र समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से उक्त जर्जर सड़क का अविलंब मेंटेनेंस शुरू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है