23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कीचड़मय सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बारिश होने के बाद ग्रामीणों हो होती है अधिक परेशानी

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के डेहटी उत्तर पंचायत के कौढैली पश्चिम पार गांव के वार्ड संख्या 01 व 03 में ग्रामीण सड़क ने सरकार के विकास की पोल खोल कर रख दी है. सड़क की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को कीचड़मय सड़क पर खड़ा होकर विकास के दावा का पोल खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करने वालों में लोजपा रामविलास के जिला सचिव मो रईस, दिनेश मंडल, अभिनंदन मंडल, रोहित मंडल, अनमोल मंडल, पप्पू मंडल,विनेश मंडल,गैसुल आलम,मजेबुल आलम,रजाबुल आलम, श्याम आलम,इसराफिल आलम,ताहा आलम, कैय्युम, मायानंद मंडल,रब्बान, सरवीन आदि शामिल हैं. विरोध प्रदर्शन करने वालों लोगों ने बताया कि हमलोगों को आजादी से अब तक सड़क की जगह कीचड़ में चलने की विवशता बनी हुई है. इस दिशा में स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन भी मौन धारण किये हुए हैं. मालूम हो कि उक्त सड़क पर मनरेगा योजना मद से सिर्फ खानापूर्ति किया गया है. थोड़ी सी बारिश होने के साथ सड़क में जल जमाव व कीचड़ में तब्दील हो जाता है. हमलोगों के गांव के बच्चों को विद्यालय आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं किसी भी परिवार में किसी भी व्यक्ति बीमार पड़ जाये तो उनको अस्पताल ले जाने व लाना काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर अभी बारिश व बकरा नदी में बाढ़ आ जाने पर हमलोगों को घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो जाता है. उक्त सड़क की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन की ध्यान इस दिशा में आकृष्ट कराते हुए उक्त गांव में सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel