नप की सामान्य बोर्ड की बैठक में 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लिया गया निर्णय 42- प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय स्थित सम्राट अशोक भवन में मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में नगर परिषद की आठवीं सामान्य बोर्ड की बैठक शनिवार को आहूत की गयी. जिसमें शहर के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया. इस बैठक में उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह व नप के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश राज उपस्थित रहें. बैठक के दौरान सभी वार्डों में योजनाएं, शहर के प्रमुख स्थानों पर आम नागरिकों, राहगीरों व बाहर से आनेवाले आगंतुकों के हित में कई अहम निर्णय लिए गये व इसपर विचार करने की बातें कही गयी. जिस निर्णय को बजट बैठक 2025-26 में पास किया गया था. बैठक में सफाई कर्मियों व कार्यालय कर्मियों के मानदेय बढ़ोतरी, शहर के प्रमुख स्थलों पर पेयजल के लिए वॉटर एटीएम क्रय पर विचार, शहर के सौंदर्यीकरण के लिए तिरंगा लाइटिंग व हाई मास्ट लाइट लगाने, साफ-सफाई के लिए वाहन व अन्य उपस्कर आदि क्रय पर विचार, मॉनसून से पूर्व सभी वार्डों के नालों की उड़ाही व जल निकासी पर विचार, प्रत्येक वार्ड में मानसून को देखते हुए आपातकालीन विभागीय कार्य पर विचार, चलंत शौचालय, पानी टेंकर व सेक्शन मशीन क्रय पर विचार, लॉ कॉलेज में शौचालय पर विचार, अररिया महिला महाविद्यालय में सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर विचार सहित अध्यक्ष की अनुमति से अन्यान्य पर सर्वसम्मति से विचार कर निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से 11 बिंदु पर निर्णय लिया गया है. मौके पर नगर पार्षद में दीपा आनंद, श्याम कुमार मंडल, टीपू राज, रंजीत पासवान, राजू राम, राकेश कुमार मिट्ठू सहित अन्य नगर पार्षद व नप कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है