23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर जल-जमाव से आवागमन में परेशानी

किसानों ने ली राहत की सांस

कुर्साकांटा. बारिश शुरू होते ही एक तरफ जहां किसान के उदासीन चेहरे पर रौनक लौट आयी है, वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश से जल-जमाव की समस्या से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि बारिश शुरू होते ही प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौक से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क की स्थिति नारकीय हो जाता है. दूसरी तरफ कुआड़ी बाजार में जल-जमाव विकराल रूप धारण कर लेता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकासी का माकूल व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर जल-जमाव परेशानी का सबब बन जाता है. इधर कुआड़ी बाजार के दर्जनों लोगों ने बताया कि कुआड़ी बाजार में जल-जमाव तो मानो नियति बन गई है. जल-जमाव की समस्या से निजात पाने को लेकर दशकों से स्थानीय लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ वरीय पदाधिकारी से नाला निर्माण की मांग कर रहे हैं. नाला निर्माण होने का आश्वासन तो सभी देते रहे हैं. लेकिन नाला निर्माण शुरू नहीं हो सका. . स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से नाला निर्माण की मांग को एक बार फिर दोहराया है. 11

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel