सिकटी.
बरदाहा पुलिस ने अवैध हथियार लहराते वायरल फोटो मामले में हथियार के साथ दिख रहे दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि दिवा गश्ती के क्रम में पंकज कुमार मंडल ने 112 डायल पर सतवेर गांव में कलश यात्रा के दौरान हंगामा में मारपीट की सूचना मिली थी. जिसका सत्यापन में सअनि बिनोद कुमार पासवान सदल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के बीच हाथ में अवैध हथियार लहराते कुछ युवक का फोटो वायरल हुआ है. जिसकी पहचान धीरेंद्र कुमार मंडल पिता स्व गांधी मंडल, सुंदरनाथ मंडल पिता कृपानंद मंडल व नीरज मंडल पिता निक्कू मंडल सभी सतबेर निवासी के रूप में की गई है. वहीं धीरेंद्र मंडल व सुंदरनाथ मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम सुंदरनाथ मंडल ने बताया कि अवैध बंदूक जयबोध मंडल से लेकर धीरेंद्र मंडल को दिये थे. फोटो खिंचने के बाद पुनः बंदुक जयबोध मंडल को वापस कर दिये हैं. जयबोद मंडल की खोजबीन करने पर फरार बताया जा रहा है. सअनि बिनोद कुमार पासवान के प्रतिवेदन पर बरदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है