:41प्रतिनिधि, फारबिसगंज लगभग 14 वर्षों के बाद अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पद पर बिहार सरकार ने सिक्ख समुदाय के लखविंदर सिंह लक्खा को मनोनीत किये जाने पर फारबिसगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में सिख समुदाय के लोगो के बीच हर्ष का माहौल है. इसी क्रम में शहर के राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड के समीप अवस्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक समिति ने शनिवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के नव मनोनीत उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया. अल्पसंख्यक आयोग के बिहार के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा शनिवार को श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर सबसे पहले मत्था टेका उसके बाद वे सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर किशनगंज के जसपाल सिंह, बलदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित अन्य उनके साथ थे. सम्मान समारोह में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रीतपाल सिंह, उपाध्यक्ष तेजेंद्र सिंह उर्फ कांके, ज्ञानी प्रदीप सिंह वेदी जी, सरदार जगदीश सिंह, सरदार रंजीत सिंह, संदीप बरार, सन्नी सिंह, रौनक सिंह, अमनदीप सिंह सहित अन्य ने उन्हें माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया व उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है