24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यक्रम में महिलाओं ने मचाया धमाल

तेरापंथ महिला मंडल ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

फारबिसगंज. शहर के तेरापंथ भवन में स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल ने हरियाली तीज के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. श्रावण मास तीज व त्योहारों का महीना है. इस महीने में राजस्थान में श्रावण शुक्ला तीज को सिंधारा का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस अवसर पर फारबिसगंज तेरापंथ महिला मंडल ने तेरापंथ भवन के जय सभागार में हरियाली तीज पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. विभिन्न प्रकार की नृत्यों, तरह-तरह के गेम्स, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सोलह सिंगार प्रतियोगिता, नवयुवतियों के लिए साड़ी ड्रेपिंग की प्रतियोगिता व मनोरंजन लघु नाटिका ने इस कार्यक्रम को और रोचक व मनोरंजक बना दिया. कार्यक्रम की शुभ शुरुआत उपासिका प्रभा सेठिया, सुधा बोथरा, समता दुग्गड़ व कल्पना सेठिया के द्वारा नमस्कार महामंत्र का स्मरण कर किया गया. तत्पश्चात अध्यक्ष समता दुग्गड़ ने सभी आए हुए आगंतुक महिलाओं का स्वागत किया. स्थानीय महिला मंडल ने मंगलाचरण की प्रस्तुति की दी. बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी. कन्या मंडल ने बहुत ही सुंदर व मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किया. इस रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी रखी गयी थी. जिसे सभी ने काफी आनंद लिया. कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन म॔त्री कल्पना सेठिया ने किया. बड़ी संख्या में फारबिसगंज की तेरापंथ समाज की महिलाओं की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel