जोकीहाट. प्रखंड क्षेत्र की केसर्रा पंचायत वार्ड 06 खुट्टी मंडल टोला में विषहरी पूजा को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा में मंगलवार को भाग लिया. कलश यात्रा खुट्टी से निकलकर मैथिल चौक जहानपुर स्थित शिव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद कलश में शामिल महिलाओं ने खुट्टी चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना की. यात्रा में शामिल महिलाओं ने हर-हर महादेव, जय श्री राम के नारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. हेमंती देवी ने बताया कि विषहरी पूजा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा में शामिल केसर्रा के उपमुखिया सह वार्ड 06 के वार्ड सदस्य नंदकिशोर मंडल, अबुलाल मंडल, विनोद कुमार मंडल, सूर्यमोहन मंडल, झड़ी लल मंडल, हेमंती देवी, अगरबत्ती देवी, रेणु देवी, कविता देवी, भोला साह, सीएसपी संचालक माणिक चंद यादव सहित अन्य भक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है