जोकीहाट. जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुर्सेल गांव निवासी सह वार्ड सदस्य संघ जोकीहाट के प्रखंड अध्यक्ष मो याकूब आलम को पार्टी ने फिर से अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया है. पत्र जारी कर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने यह जानकारी दी. अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बनाये जाने पर याकूब आलम ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि फिर से मुझ पर पार्टी ने विश्वास जताया है. इसके लिए सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष आदित्य झा सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं. मनोनीत अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष याकूब ने बताया कि संगठन को मजबूती देना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़कर एनडीए के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम होगा. बिहार की एनडीए सरकार ने पेंशन राशि चार सौ से सीधे 11 सौ रुपये कर दिया है. बिजली बिल भी सवा सौ यूनिट तक फ्री करना गरीबों व किसानों के लिए बड़ा मददगार साबित होगा. एनडीए सरकार गरीबों की सरकार है. बधाई देने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, मंडल अध्यक्ष संतोष मंडल, मुखिया रवींद्र मंडल, संजय यादव, शाहनवाज,अजय नंदन ठाकुर, विवेकानंद साह, नारायण दत्त ठाकुर, कामदेव मंडल सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं.1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है