Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. उदवंतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक महिला के साथ उसके ही देवर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया. इस शर्मनाक घटना के दौरान महिला के दो मासूम बच्चे भी वहीं मौजूद थे. लेकिन इस बार पीड़िता चुप नहीं रही, दुष्कर्म के बाद उसने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. जिससे उसका चेहरा और आंखें झुलस गईं.
घटना के बाद FIR, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल उदवंतनगर थाना पहुंचकर आरोपी हरेंद्र यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान स्वर्गीय शुकुल यादव के 36 वर्षीय बेटे हरेंद्र यादव के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर FSL टीम की मदद से सबूत भी इकट्ठा किए हैं.
दिल्ली में काम करता है पति, अकेले रह रही थी महिला
पीड़िता का पति दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है, जबकि वह अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती है. सोमवार शाम जब वह अपने बच्चों के साथ घर में थी, तभी आरोपी जबरन घर में घुस आया और इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद, पीड़िता ने पास रखी तेजाब की बोतल उठाई और हमलावर पर फेंक दी.
मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी
पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण आरा सदर अस्पताल में कराया गया है. इसके साथ ही, जल्द ही उसका बयान कोर्ट में 164 के तहत दर्ज कराया जाएगा. उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.