23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्टी सीएम से मिला जेवर व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल, समस्याओं से कराया अवगत

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से रविवार को पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर स्वर्णाभूषण व्यवसायियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की

दाउदनगर. ऑल इंडिया ज्वेलर्स एन्ड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से रविवार को पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर स्वर्णाभूषण व्यवसायियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की.उनके साथ कमल नोपनी कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव डॉ रमेश गांधी, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, छपरा की पूर्व मेयर राखी गुप्ता, सारण प्रमंडल अध्यक्ष वरुण प्रकाश, शाहाबाद प्रमंडल अध्यक्ष बबल कश्यप, गया अध्यक्ष संजय कुमार, खगड़िया अध्यक्ष शुभम कुमार, औरंगाबाद से उपेन्द्र कश्यप, प्रो राजेन्द्र सर्राफ, सुनील खत्री, गुंजन खत्री, स्नेह कमल, शुभम कुमार, मनोज सोनी, विनय प्रसाद, मनु कुमार, शत्रुघ्न कुमार शामिल रहे. अध्यक्ष ने विशेष आभार रमन सिंह के प्रति व्यक्त किया. बताया गया कि प्रतिनिधि मंडल ने डिप्टी सीएम को स्वर्णाभूषण व्यवसाईयों की समस्याओं से अवगत कराया. दाउदनगर में एक ज्वेलर्स के बाइक से हुई करीब 25 लाख रुपये मूल्य के जेवर की चोरी का मामला भी उनके पास रखा गया. जम्होर थाना द्वारा दाउदनगर से दो व्यवसायी को पकड़ कर ले जाने और उसमें से एक के साथ कथित तौर पर बेबुनियाद आरोप की स्वीकारोक्ति बयान लिखवाने के मामले को भी रखा गया. उन्होंने आश्वस्त किया कि ऐसे मुद्दों पर संज्ञान लिया जायेगा. उपेंद्र ने बताया कि दरअसल पुलिस चोरी के मामले में चोर के कहने पर व्यवसायियों से पहले कुछ नहीं करने का आश्वासन देकर सोना ले लेती है और फिर उसे बारामदगी दिखाते हुए ज्वैलर को जेल भेज देती है,जबकि मुंबई पुलिस ऐसा नहीं करती. क्या दोनों के लिए एक ही देश में नियम अलग है. .दाउदनगर में ही एक घटना में मुंबई पुलिस ने चोर द्वारा बताेय गये वजन के बराबर सोना बरामद किया और संबंधित व्यवसायी से कागजी प्रक्रिया पूरी कर मुक्त कर दिया. अशोक वर्मा ने ऐसी ही व्यवस्था बिहार में लागू करने की मांग करते हुए इससे संबंधित मुंबई हाई कोर्ट के निर्णय और उसके बाद वहां के डीजीपी द्वारा जारी निर्देश की प्रति सम्राट चौधरी को दी. कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 411-412 का सर्राफा व्यापारियों के विरुद्ध बेवजह गलत इस्तेमाल करने की बात कही. इस पर एक दिशा-निर्देश की मांग की गयी .बताया गया कि उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस मुद्दे पर ज्वेलर्स और डीजीपी के साथ बैठक करायी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel