22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा दुधेश्वरनाथ धाम में दिखा आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम

AURANGABAD NEWS.सावन मास की दूसरी सोमवारी पर औरंगाबाद जिले के शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा दूधेश्वर नाथ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हर-हर महादेव से गूंजा देवकुंड

सुहागिनों ने जलाभिषेक कर पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की

प्रतिनिधि, औरंगाबाद/देवकुंड .

सावन मास की दूसरी सोमवारी पर औरंगाबाद जिले के शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जिला मुख्यालय स्थित महाकाल मंदिर, महेश्वरनाथ मंदिर, भोला साव मंदिर, क्षत्रियनगर शिव मंदिर, टिकरी मुहल्ला शिव मंदिर, बुढ़वा महादेव आदि मंदिरों में भक्तों ने भगवान का दर्शन-पूजन किया. जगह-जगह रूद्राभिषेक का भी आयोजन हुआ. इधर, गोह प्रखंड के देवकुंड स्थित प्रसिद्ध बाबा दुधेश्वरनाथ धाम में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला. रात्रि एक बजे से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर की ओर बढ़ने लगीं. हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक गंगा जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और भस्म से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर चारों ओर से हर-हर महादेव और बोल बम के उद्घोष से गूंजयमान रहा. महिला, पुरुष, वृद्ध और युवा सभी ने पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धा के साथ बाबा का दर्शन और पूजन किया. सुबह से ही पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा.

श्रद्धालुओं की भीड़ संभालने में प्रशासन सतर्क

श्रावणी मेले के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ अजय कुमार सिंह और देवकुंड थाना की पुलिस टीम लगातार गश्त करती नजर आयी. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगायी गयी थी, ताकि भीड़ को व्यवस्थित रूप से मंदिर में प्रवेश कराया जा सके. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जलपान की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा शिविर, विश्राम स्थल और अस्थायी टेंट भी लगाये गये थे.

भक्ति, व्यवस्था और परंपरा का संगम

पूरे आयोजन में श्रद्धा, अनुशासन और प्रशासन की तैयारियों का अद्वितीय तालमेल दिखा. भक्तों ने शांतिपूर्ण माहौल में बाबा दुधेश्वर नाथ का दर्शन कर पुण्य अर्जित किया और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की. मंदिर परिसर में फैले उल्लास और भक्ति ने सावन की इस सोमवारी को और भी पावन बना दिया.

पटना से 36 कांवरियों की टोली ने बाबा पर किया जलार्पण

इमामगंज से शुक्रवार को रवाना हुई 36 सदस्यीय कांवरियों की टोली ने रविवार रात 11:30 बजे पटना के गाय घाट से गंगाजल उठाकर पूरी रात पैदल यात्रा करते हुए सोमवार की सुबह सात बजे बाबा दुधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया. यात्रा के दौरान कांवरिया डीजे की भक्ति धुनों पर झूमते हुए पूरे जोश और श्रद्धा के साथ आगे बढ़े. इस टोली में शामिल प्रमुख रूप से रंजीत कुमार, वीरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, अशोक मिस्त्री, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, मोनू कुमार, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, अजित कुमार, अमित कुमार, गीता देवी, ममता कुमारी, गुंजन कुमार, नीतीश कुमार, गोपी खत्री, रवि खत्री, अमन कुमार, आशुतोष रंजन, छोटू गोस्वामी सहित अन्य शिवभक्त शामिल थे.

सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की रही तैनाती

श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालु देवकुंड स्थित सहस्त्रधारा तालाब में आस्था की डुबकी लगाते हैं. गहराई को देखते हुए श्रद्धालु तालाब के गहरे हिस्से में न जाएं, इसके लिए एसडीआरएफ की विशेष टीम को तैनात किया गया. सुरक्षा व्यवस्था में प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा. देवकुंड में आस्था, भक्ति और प्रशासन की मुस्तैदी ने मिलकर सावन की दूसरी सोमवारी को एक सफल, भव्य और शांतिपूर्ण रूप दिया.

सुहागिनों की उमड़ी भीड़, चूड़ी-सिंदूर की खूब हुई खरीदारी

बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर परिसर में सावन की सोमवारी पर सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली. आस्था और परंपरा के संगम में डूबी महिलाओं ने पूजा के लिए हरी चूड़ियां, सिंदूर और प्रसाद की जमकर खरीदारी की. मंदिर परिसर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया था, जहां हर कोई शिव भक्ति में लीन दिखा. सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए जलाभिषेक किया.

सेवा कार्यों में जुटे समाजसेवी, मंदिर परिसर में दिखी अनुशासित व्यवस्था

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा दुधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच सेवा कार्यों में समाजसेवी और स्वयंसेवक पूरी तरह मुस्तैद दिखे.समाजसेवी मनोज शर्मा, अरुण कुमार, गिरिश शर्मा, अभाविप जिला संयोजक अभय कुशवाहा, गौरव मिश्रा, गुड्डू, सुमित, सुजीत, मृत्युंजय सहित 21 कार्यकर्ताओं ने शिविर, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभायी. इसी क्रम में बिहार राज्य दलपति व ग्राम रक्षा दल महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में 15 महिला और 35 पुरुष स्वयंसेवकों की टीम ने मंदिर परिसर में भक्तों की सेवा की. सभी कार्य थाना प्रभारी और मठाधीश के निर्देश पर संयमित व सुचारू रूप से संचालित किये गये.

650 से अधिक शिवभक्तों को पिलायी गयी शर्बत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel