प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा गांव स्थित बधार में तालाब में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सैनिक चतरा गांव निवासी हरिनाथ यादव के पुत्र विभांशु कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार की शाम की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि विभांशु अपने गांव के ही चार दोस्तों के साथ घर से आधा किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा की ओर तालाब में नहाने गया था. सभी बच्चे बारी-बारी से तालाब में कूदकर नहा रहे थे. इसी दौरान विभांशु तालाब के गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. उसके साथ रहे अन्य दोस्तों ने जब शोर मचाया, तो आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान वहां पहुंचे . हालांकि क्षण भर में ही विभांशु तालाब में लापता हो गया. सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और विभांशु के खोजबीन में जुट गये. काफी खोजबीन के बाद विभांशु का शव नहीं मिला तो कुछ लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 व गोताखोरों को दी. हालांकि कुछ देर बाद परिजनों के प्रयास से विभांशु का शव तालाब से बरामद कर लिया गया. डायल 112 के पुलिसकर्मी और गोताखोर भी दलबल के साथ गांव में पहुंचने ही वाले थे, उससे पहले ही परिजनों ने शव बरामद कर लिया गया. इसके बाद परिजन विभांशु को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.दो भाइयों में छोटा था विभांशु
परिजनों ने बताया कि विभांशु दो भाइयों में छोटा था. इसकी एक बहन भी है. पिता हरिनाथ यादव किसान है और गांव में रहकर खेतीबाड़ी कर परिजनों का भरण-पोषण करते है. घटना के बाद से मां ममता देवी अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि विभांशु पांचवीं कक्षा का छात्र था. इधर, घटना की सूचना पर राजद नेता सह जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेश रंजन, गुंजन यादव, दीपक कुमार सहित अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी . राजेश ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. उन्होंने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है