24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामरेखा नदी में डूबने से युवक की मौत

62 घंटे बाद घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर मिला शव

62 घंटे बाद घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर मिला शव

प्रतिनिधि,

औरंगाबाद/कुटुंबा.

कुटुंबा थाना क्षेत्र के बेदौलीया गांव स्थित रामरेखा नदी में डूबने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. लगभग 62 घंटे बाद युवक का शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर नदी में ही खजूर के पेड़ में फंसा बरामद हुआ. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के तुरता गांव निवासी जगनारायण पासवान के पुत्र विक्रम कुमार पासवान के रूप में हुई है. सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम विक्रम की गाय चरने के दौरान भटककर कहीं खो गयी थी. जब गाय चरने के बाद घर नहीं पहुंची, तो विक्रम उसे खोजने निकला. इस दौरान गाय खोजते-खोजते बेदौलिया गांव स्थित रामरेखा नदी की तरफ चला गया. रामरेखा नदी पर एक छोटा पुल बनाया हुआ है. पुल पार करने के दौरान किसी तरह उसका पैर फिसल गया और नदी में गिर गया. नदी में पानी अधिक होने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गयी और तेज धार में बहकर लापता हो गया. जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजन खोजबीन करने निकले, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. सोमवार की सुबह नदी की दोनों तरफ खोजबीन के दौरान घटनास्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर युवक का शव एक खजूर के पेड़ के फंसा दिखाई दिया. इसके बाद परिजनों ने नदी से शव को बाहर निकाला. शव देखते ही परिजन चीत्कार उठे. इसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कुटुंबा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर कुटुंबा थाना के पुलिस पदाधिकारी रविशंकर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

गांव में पसरा मातम

परिजनों ने बताया कि मृतक का एक बेटा व तीन बेटियां हैं. वह अपने घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करता था. वह तीन भाइयों में बड़ा था. इस घटना के बाद से पत्नी सतवंती देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो गांव में मातम पसरा हुआ है. कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि नदी में डूबकर एक युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel