बारुण.
थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर के समीप एक व्यक्ति के साथ छिनतई होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के सिधौली गांव निवासी मधुरेंद्र कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि वह औरंगाबाद स्थित श्री सीमेंट में कार्यरत है. 18 मई की रात को ड्यूटी से लौटने के दौरान बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर ओवरब्रिज के समीप दो बाइक से पहुंचे छह लोगों ने उसकी बाइक में टक्कर मार कर रोक दिया. उसके साथ मारपीट की. इसी क्रम में पैकेट से एक हजार रुपया और मोबाइल छीन कर भाग गये. इधर, थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है