यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार बारुण. पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बारुण से गिरफ्तार कर लिया है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगी थी. मामला पशु क्रूरता व पशु तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है. बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि यूपी के लखनऊ जनपद के गोसाईगंज थाना में इसी वर्ष बारुण थाना क्षेत्र के भुइंया टोली केशव मेला निवासी बादाम उर्फ इलियास नट के खिलाफ कांड संख्या 207/25 दर्ज की गयी थी. इस मामले में केशव मेला से इलियास नट को बारुण पुलिस के सहयोग से पकड़ कर यूपी पुलिस सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर साथ ले गयी. जानकारी मिली कि यूपी पुलिस टीम में एसआई अरविंद यादव, एसआइ बिक्रांत सिंह समेत अन्य पुलिस बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है