जिला विधिक संघ में हुई आमसभा औरंगाबाद नगर. जिला विधिक संघ औरंगाबाद में एक आमसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिला विधिक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि कार्यसमिति सत्र (2024-2026) के तीसरे आमसभा में जिला विधिक संघ के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने विगत छह महीने के आय-व्यय और बचत का ब्योरा प्रस्तुत किया. आमसभा में अधिवक्ता कल्याण कोषांग के अध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह और सचिव बागेश्वरी प्रसाद ने बताया कि अधिवक्ता कल्याण कोषांग अब ट्रस्ट के रूप में है, जिससे उल्लेखनीय आय-व्यय के बावजूद सराहनीय बचत राशि हो गया है. अधिवक्ता इरशाद अहमद ने शौचालय साफ-सफाई नियमित कराते रहने की बात कही है. जिला विधिक संघ अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के तत्वावधान में मध्यस्थता राष्ट्र के लिए 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान को अधिवक्तागण भरपूर सहयोग करेंगे. महासचिव जगनरायण सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी बीमा योजना और पेंशन योजना बिहार सरकार द्वारा लागू किया जाना चाहिए, उपाध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा ने कहा कि न्याय मित्रों का वेतन बढ़ोतरी होना जरूरी है. वरीय अधिवक्ता रामानंदन मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता समाज के बहुप्रतीक्षित मांगों पर बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना और बिहार सरकार को न्याय हित में विचार करना चाहिए. अंत में कहा गया कि अधिवक्ता सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए अधिवक्ताओं को परिचय पत्र साथ रखना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है