23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थल जांच कर बंद पड़े सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को सीओ ने कराया शुरू

फेसर थाना क्षेत्र के करसांव गांव में एक माह पहले योजना एवं विकास विभाग द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था

ओबरा. फेसर थाना क्षेत्र के करसांव गांव में एक माह पहले योजना एवं विकास विभाग द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था. उक्त कार्य को गांव के कुछ लोगों द्वारा होलिका दहन का स्थान बताकर रोक लगा दिया गया था. जैसे ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा ओबरा सीओ हरिहरनाथ पाठक को दी गयी वैसे ही सीओ ने सहायक अभियंता मनीष कुमार, राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार, अंचल अमीन धनंजय कुमार, निर्माण कार्य के कनीय अभियंता तथा संवेदक के साथ उस जगह पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इस दौरान पंचायत के मुखिया मो तुफैल अंसारी के साथ-साथ सरपंच व ग्रामीण मौजूद थे. जांच के दौरान सीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से निर्माण कार्य पर रोक लगाने पर जानकारी दी. उपस्थित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की सहमति के बाद सामुदायिक भवन के रूके पड़े निर्माण कार्य को प्रारंभ कराया. वैसे उपस्थित लोगों ने सीओ को बताया कि ग्रामीणों को निर्माण कार्य से किसी तरह की कोई नुकसान नहीं है. उनकी भी बात को सुननी चाहिए. संबंधित विभाग के कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि गांव के एक-दो व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया था. सीओ के नेतृत्व में जांच करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है. उन्होंने बताया कि लगभग 26 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इधर, सीओ ने बताया कि अंचल कार्यालय के संबंधित कर्मी तथा अंचल अमीन द्वारा सीमांकन कराते हुए विवादित जमीन पर ग्रामीणों की सहमति लेते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है. अब किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel