बदलते बिहार की तस्वीर विषय पर हादी हाशमी उच्च विद्यालय में हुई परिचर्चा औरंगाबाद/अंबा. बदलते बिहार की तस्वीर विषय पर प्रमंडल स्तर पर गया जी में आयोजित परिचर्चा प्रतियोगिता में अनुग्रह मिडिल स्कूल औरंगाबाद का छात्र पार्थ कुमार ने प्रथम स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता प्लस टू हादी हाशमी उच्च विद्यालय स्वराजपुरी गया में आयोजित की गयी. औरंगाबाद से जिला स्तर पर अलग-अलग विषय के लिए चयनित छह बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल हुए. बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में प्लस टू उच्च विद्यालय लौवावार सिकरिया नवीनगर के शिक्षक मुकुल कुमार पांडेय को नामित किया गया था. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भोला कुमार कर्ण एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चों की टीम को रवाना किया. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मार्गदर्शक शिक्षक श्री पांडेय ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जिले के तीन बच्चों ने सफलता हासिल की है. इनमें पार्थ कुमार के अलावा निबंध लेखन प्रतियोगिता में पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय गंगहर का छात्र आशुतोष कुमार ने दूसरा स्थान तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में अनुग्रह मिडिल स्कूल औरंगाबाद की छात्रा रानी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता में इनके अलावा जिला स्तर पर चयनित लौवावार सिकरिया स्कूल के अभिमन्यु कुमार, उच्च विद्यालय बारुण का छात्र हिमांशु कुमार एवं कन्या उच्च विद्यालय अंबा की छात्रा शिखा कुमारी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए. मार्गदर्शक शिक्षक ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता में जिले के बच्चे प्रमंडल व राज्य स्तर पर बेहतर उपलब्धि हासिल कर रहे हैं. इससे शिक्षक समुदाय में हर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है