27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समधी ने पीट-पीटकर समधन की ली जान, कारण जान रह जायेंगे हैरान, हत्या के बाद गांव में तनाव

Aurangabad Crime: औरंगाबाद जिले के खैरा गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर उपजे विवाद में बेटे की शादी से नाराज लड़की के पिता ने लड़के की मां की हत्या कर दी. आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए SIT का गठन किया गया है.

Aurangabad Crime: औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर परिवारों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद शुक्रवार को खूनी संघर्ष में बदल गया. इस विवाद में बेटे की अंतरजातीय शादी से नाराज लड़की के पिता ने अपनी समधन को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

मामला क्यों बढ़ा

पुलिस के मुताबिक मृतका शांति देवी (पत्नी काशी सिंह) के बेटे राजेश कुमार ने सोनम कुमारी नामक युवती से कुछ समय पहले अंतरजातीय विवाह किया था. इस शादी को लेकर लड़की के पिता मिथलेश पासवान लगातार नाराज चल रहे थे. दोनों परिवारों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई थी. शुक्रवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि मिथलेश पासवान ने अपनी समधन शांति देवी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

अस्पताल ले जाने पर हुई मौत

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान शांति देवी की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मामले की जांच के लिए SIT का गठन

औरंगाबाद एसपी के निर्देश पर दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. SIT को निर्देश दिया गया है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर घटना की जांच की जाए. पुलिस ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी के साथी दल कर रहे 174 सीटों की मांग, कैसे करेंगे मैनेज, मचेगा घमासान!

इलाके में फैला तनाव

घटना के बाद खैरा गांव समेत आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है. पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि हिंसा न भड़के. फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा. (मृणाल कुमार)

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel