23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Smart Meter रिचार्ज होने पर क्या मीटर तेज भागता है? डीएम ने सबकुछ कर दिया साफ

Smart Meter: डीएम ने बताया कि गांव में मीटर लगाने के दौरान ग्रामीणों को हंगामा करने एवं कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है. मोबाइल की तरह प्रीपेड मीटर रिचार्ज होता है.

Smart Meter, औरंगाबाद. स्मार्ट मीटर को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रम फैलाया जा रहा है. लोग बेवजह विरोध कर रहे है. सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है और यह योजना सरकार की है. सरकार जनता के हीत में ही योजना तैयार करती है. ये बातें डीएम श्रीकांत शास्त्री ने गुरुवार को कही. उन्होंने विद्युत, अधीक्षण अभियंता अरविंद कुमार के साथ प्रेस वार्ता की और इससे संबंधित जानकारी दी.

लोगों को गुमराह किया जा रहा है

डीएम ने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर बिल्कुल सही है. ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है. उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही है. हमें राजनीति पर ध्यान नहीं देना है, परंतु सही बात की जानकारी जनता को होनी चाहिए. डीएम ने बताया कि जिले में चार लाख 50 हजार उपभोक्ताओं के घर में प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है. अब तक 55 हजार मीटर लगाया गया है.

क्या तेज भागता है मीटर

डीएम ने बताया कि गांव में मीटर लगाने के दौरान ग्रामीणों को हंगामा करने एवं कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है. मोबाइल की तरह प्रीपेड मीटर रिचार्ज होता है. मीटर तेज भागता है ऐसी बात नहीं है. दोनों मीटर को एक साथ लगाकर देखा गया है. रिचार्ज खत्म होने के बावजूद दो दिन तक विद्युत आपूर्ति की जाती है.

नवंबर तक प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नवंबर तक सभी सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है. हर घर में मीटर लग जायेगा तो अधिक बिल की शिकायत खत्म हो जायेगी. प्रीपेड मीटर को लेकर अगर किसी उपभोक्ता को कहीं कोई शिकायत है तो वे बताएं. उसका निराकरण किया जायेगा. इस दौरान विद्युत विभाग के जेई राजू कुमार, डीपीआरओ श्वेता प्रियदर्शी भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher News: 589 शिक्षकों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, जांच के लिए बनी त्रि-सदस्यीय कमेटी, जानें मामला

Bihar Land Survey: भूमि सर्वे में अमीनों के कारण हो रहा सबसे ज्यादा विवाद, सचिव ने दिया एक्शन का आदेश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel