23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : विस चुनाव : प्रशासनिक तैयारी व राजनीतिक हलचल पकड़ रही जोर

Aurangabad News:चुनावी मोड में आया प्रशासन, संभावित प्रत्याशी भी सक्रिय, विधानसभा चुनाव की तैयारी जारी, बीएलओ व सुपरवाइजरों को मिला प्रशिक्षण

औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव भले ही कुछ माह दूर हो, लेकिन प्रशासनिक तैयारियां और राजनीतिक हलचल धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया की शुरुआत हो गयी है. जहां एक ओर संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तो दूसरी ओर ईवीएम की एफएलसी (प्रथम स्तरीय जांच) भी जारी है. इसी कड़ी में जिले में बीएलओ और सुपरवाइजरों के लिए प्रशिक्षण सह मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का आयोजन जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में किया गया, जिसमें विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए करीब 200 बीएलओ सुपरवाइजरों ने भाग लिया. प्रति 10 मतदान केंद्रों पर एक सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति के आधार पर यह प्रशिक्षण तय किया गया था. प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें मतदाता सूची निर्माण, नामांकन, विलोपन, सुधार एवं अद्यतन प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों तथा ईआरओ व एइआरओ द्वारा किया गया. बीएलओ सुपरवाइजरों को पीपीटी के माध्यम से विषयवस्तु से अवगत कराने के बाद मोबाइल एप के जरिये 30 प्रश्नों की परीक्षा भी ली गई, जो पूरी तरह से मतदाता सूची और मतदान प्रक्रिया पर केंद्रित थी. उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली ने बताया कि यह प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची ही निष्पक्ष चुनाव की पहली शर्त है, और यह प्रशिक्षण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में एईआरओ स्तर के अधिकारियों का भी राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रस्तावित है.

इवीएम जांच की प्रक्रिया भी जारी

चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने हेतु जिले में ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) भी लगातार की जा रही है. यह कार्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (इसीआइएल) के इंजीनियरों की निगरानी में किया जा रहा है. सभी मशीनों की तकनीकी जांच हो रही है ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा भी लगातार इसपर नजर रखी जा रही है और समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार इसका निरीक्षण किया जाता है.

संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता से बढ़ी सरगर्मी

चुनाव में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन संभावित प्रत्याशियों की राजनीतिक सक्रियता ने माहौल को गर्म कर दिया है. क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ गयी है. विभिन्न दलों के संभावित उम्मीदवार खुद को टिकट की रेस में आगे बताते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. छोटी-छोटी बैठकें, सामाजिक आयोजनों में सहभागिता और घर-घर संपर्क जैसे माध्यमों से वे अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. ये इलाके के मुद्दों को उठाकर जनता से संवाद स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ दावेदार सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के जरिए भी खुद को मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. वहीं इनके समर्थक भी अपने नेता को सबसे मजबूत दावेदार बता रहे हैं और थोड़ी सी आलोचना करने पर आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं. वैसे जानकारों की मानें तो युवा मतदाता बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. पहली बार वोट करने जा रहे वोटर और युवाओं में राजनीतिक जागरूकता बढ़ी है, और यह वर्ग अपने मुद्दों को लेकर सजग भी दिख रहे हैं, जो निर्णायक भूमिका निभायेंगे. प्रशासन द्वारा भी आने वाले समय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जाने की योजना है, जिसमें स्कूल-कॉलेजों, पंचायत भवनों और चौक-चौराहों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

महासमर में अपने-अपने मोर्चे पर सजगता

चुनाव का बिगुल भले ही अभी न फूंका गया हो, लेकिन जिले में तैयारी व राजनीतिक हलचल बता रही हैं कि लोकतंत्र का महासमर अब ज्यादा दूर नहीं. मतदाता, प्रशासन और प्रत्याशी, तीनों अपने-अपने मोर्चे पर सजग और सक्रिय हो गये हैं. अभी से ही चुनाव को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. जहां प्रशासन मतदाता सूची और इवीएम से जुड़ी तकनीकी तैयारी में जुटा है, वहीं राजनीतिक दल और उम्मीदवार मैदान में उतरकर अपना जनाधार मजबूत करने की जद्दोजहद कर रहे हैं. वैसे आने वाले समय में जैसे-जैसे चुनाव की तिथियां नजदीक आयेंगी, राजनीतिक हलचल और प्रशासनिक गति और तेज होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel