औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा-खैरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इस घटना में ऑटो में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दो युवतियों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. घायलों में शामिल एक किशोरी की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. मरनेवालों में ओबरा थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव निवासी अजय शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार उर्फ अंकित व अशोक शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा कुमार शामिल है. घायलों में ओबरा थाना क्षेत्र के ही बभंडीहा गांव निवासी अख्तर साह के 25 वर्षीय पुत्र मो रहमान, दाउदनगर थाना क्षेत्र के पुरानी शहर स्थित तकया निवासी रामनरेश राम की 20 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी व सीताराम चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी शामिल है.
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, वहां के डॉक्टरों ने सभी घायलों का उपचार किया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने आशा कुमारी की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सोहन व विश्वकर्मा दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. सोहन का मोबाइल बिगड़ा था तो वह बुधवार की सुबह विश्वकर्मा के साथ मोबाइल बनवाने औरंगाबाद जा रहा था. पता चला कि ऑटो दाउदनगर से औरंगाबाद जा रहा था. उसी ऑटो पर आशा व ज्योति भी सवार थी. ये भी दोनों रिश्ते में चचेरी बहन है. ज्योति ने बताया कि वह घर से आशा के साथ दाउदनगर बाजार जा रही थी. किसी काम से दोनों औरंगाबाद जाने के लिए ऑटो में सवार हो गये. हालांकि, दोनों ने इसकी जानकारी परिजनों को नही दी थी.दाउदनगर से औरंगाबाद के लिए चला था ऑटो
ऑटो दाउदनगर से औरंगाबाद के लिए चला तो ओबरा थाना क्षेत्र के कारा मोड़ पर रहमान औरंगाबाद जाने के लिए सवार हो गया और ओबरा के बेल मोड़ से सोहन व विश्वकर्मा सवार हो गया. जैसे ही ऑटो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा-खैरी मोड़ के समीप पहुंचा कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इस घटना में ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गये और घटनास्थल पर ही सोहन व विश्वकर्मा की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही. कुछ लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही कुछ लोग रहमान, ज्योति व आशा को लेकर सदर अस्पताल के लिए निकल पड़े थे. इसके बाद आधार कार्ड के माध्यम से दोनों मृतकों की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर मृतकों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों के परिजनों ने घायलों का हाल जाना. गनीमत रही कि ऑटो सीएनजी था, लेकिन ब्लास्ट नही किया. अगर सीएनजी ब्लास्ट कर जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.सिंचाई विभाग की जेई व लोजपा जिलाध्यक्ष बने घायलों का सहारा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा-खैरी मोड़ पर दुर्घटना के बाद सभी घायल दर्द से कराह रहे थे. इसी दौरान सिंचाई विभाग की जेई व गया के डोभी निवासी स्मिता कुमारी ओबरा प्रखंड के नरौला फॉल पर डयूटी जाने के दौरान घायलों को सदर अस्पताल पहुंचायी. करीब चार घंटे तक परिजन सदर अस्पताल नही पहुंचे तो जेई स्मिता और लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू ने अपने खर्च से दोनों का इलाज कराया. सोनू सिंह ने कहा कि पैसा की चिंता न करनी है, जितना इलाज में खर्च होगा मिलेगा.जिलाध्यक्ष ने डॉक्टरों की लगायी फटकार
इधर घटना की सूचना पर लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने हर संभव पीड़ितों को मदद करने की बात कही है. इसके बाद वे घायलों का हाल जानने इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. देखा कि मरीज दर्द से कराह रही है और लोग डॉक्टर को बुला रहे है, लेकिन कोई डॉक्टर देखने नही आया. जब उन्होंने डॉक्टर कक्ष में पहुंचे तो ड्यूटी से डॉक्टर गायब थे और मरीजो की लंबी कतार लगीं हुई थी. जब उन्होंने डॉक्टरों की फटकार लगाई तो इलाज शुरू हुआ. हालांकि, ड्यूटी पर रहे एक डॉक्टर का कहना है कि शाम चार बजे से छह बजे तक मरीजों का इलाज करना नियमावली में लिखा हुआ है. डीएस डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसी कोई बात नही है. ड्यूटी के अनुसार डॉक्टरों को ड्यूटी करना होगा. इस दौरान डॉक्टर व लोजपा नेता के बीच काफी देर तक बहसबाजी हुई. इसके बाद डॉक्टर ने मरीजों का इलाज करना शुरू किया. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है. वहीं दो युवती सहित तीन लोग घायल हो गए है. नगर थाना की पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है. मुफस्सिल थाना की पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गयी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पता चला कि सोहन घर का इकलौता चिराग था. इस घटना में घर का इकलौता चिराग बुझ गया. वहीं विश्वकर्मा तीन भाइयों में मंझला था. दोनों मृतकों के पिता किसान हैं. खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है